Skip to main content

ऐसा करने से हर्बलाइफ बंद करने के बाद वजन नहीं बढ़ेगा ( weight will not puton again after herbalife -Hindi )

हर्बालाइफ न्यूट्रीशनल प्रोडक्ट यूज करके आपने वजन तो घटा लिया , मगर हर्बालाइफ बंद करने के बाद आप का वजन बढ़ तो नही  जाएगा फिर से !
देखिए , आप को समझना पड़ेगा की वजन बढ़ता क्यों है , अगर कोई बिमारी नहीं है तो वजन उसी हालत में बढ़ता है जब आप केलोरी तो बहुत ज्यादा ले रहे है और केलोरी बर्न कम हो रही है।  जितना हम खा रहे है उतना ही बर्न नहीं हो पाया तो एक्स्ट्रा केलोरी तो फेट के रूप में जमेगी ही जमेगी , यह एक नियम है।  अब अगर आपने हर्बलाइफ से वजन कम कर लिया है तो पहली बात तो यह है की आप के शरीर को न्यूट्रिशन की भरपूर मात्रा मिल गयी है , और साथ में आप के पेट की साइज भी सिकुड़ गयी है।  तो वजन फिर से उतनी जल्दी नहीं बढ़ पायेगा।  मगर आप को अपनी हेल्थ का ध्यान खुद ही रखना है , अगर केलोरी ज्यादा ले रहे है और केलोरी कम बर्न कर रहे है तो फिर से मोटा होने से आपको कोई नहीं रोक पायेगा।
तो यह बाते ध्यान में रखिये 
  • हर्बालाइफ प्रोडक्ट एक दम से बंद मत कीजिये , जैसे ही आपने अपना वजन घटाया , उसके बाद कम से कम एक महीने तक एक टाइम शेक लेते रहिए।  
  • नार्मल डाइट लेते वक्त कम केलोरी का खाना यूज कीजिये , यानी घी तेल और मीठा कम खाइए। 
  • रोज कम से कम तीन बार खाना खाइए , यानि ब्रेकफास्ट , लंच, डिनर रोज कीजिए  . रेगुलर  . 
  • पानी भरपूर पीजिए  . 
  • रात को डिनर के बाद पानी कम पीजिए बिलकुल 
हर्बालाइफ बंद करने के बाद आप नहीं चाहेंगे की फिर से मोटे हो कर अपनी मेहनत और पैसे पर पानी फेर दे  , सो ऊपर दिए गए टिप्स को अपना लीजिए और साथ में अपने अनुभव से आपने अपने शरीर के बारे में जो बाते नोटिस की है इस दौरान , उन्हें भी याद रख कर अपनाइये  . आपके शरीर को आपसे ज्यादा कोई और नहीं जान सकता है  . तो जब हर्बलाइफ से वजन कलम कर लिया है तो अपने घटे हुए वजन का आनंद लीजिये और अपने खान पान पर ध्यान देते हुए फिर से मत बढ़ने दीजिये  . आप ध्यान रखेंगे थोड़ा सा तो वजन नहीं बढ़ेगा  . 
आप प्रश्न कमेंट बॉक्स में लिख सकते है , और आर्टिकल पसंद आया है तो शेयर कर सकते है।

Comments

  1. Good response thankyou harbal life

    ReplyDelete
  2. हर्बालाइफ प्रोग्राम को एक बेहतर कोच कि निगरानी में हीं लें। जोरदार रिजल्ट के लिए हमारे साथ जुडे।
    आप हमसे सम्पर्क साध सकते ंं7582878269

    ReplyDelete
  3. chikan khane se vajan bad jata hai kya

    ReplyDelete
  4. Mujhe member bnana he in

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

हर्बलाइफ़ : 1st महीने का वेट लोस डाइट चार्ट (herbalife 1st month weight loss Diet chart )

अपनी डिस्काउंट आई डी (मेम्बरशिप ) लेने के बाद  सीधे हर्बलाइफ़ से प्रोडक्ट खरीदिये और पहले ही महीने में कम से कम 4 से 5 किलो वजन कम करने के लिए तैयार हो जाइए , वजन ज्यादा है तो पहले महीने में ज्यादा वजन कम होगा , आपको डाइट शेड्यूल को इमानदारी से फॉलो करना है , यह शेड्यूल बिलकुल आसान है , अगर आपने पहले भी हर्बलाइफ़ प्रोडक्ट लिए है मगर वजन कम नहीं हुआ या बहुत कम वजन कम हुआ है तो मान कर चलिए की प्रोडक्ट यूज़ सही तरीके से नही किए है , रिजल्ट तो 100% आता है . खैर शुरू कीजिए -- पहले महीने के लिए ये प्रोडक्ट मंगवा लीजिए अपनी डिस्काउंट आईडी से - 2  शेक (अपने  मनपसंद स्वाद के  ) 1 पर्सनलाइज्ड प्रोटीन पाउडर  1 सेल्यूलोस टेबलेट बॉक्स  1 अफ्रेश एनर्जी ड्रिंक    सुबह उठते ही  एक से दो गिलास हल्का गर्म पानी पी लीजिए , ताकि आपका डाइजेशन सिस्टम क्लीन हो जाए . फिर , एक समय निर्धारित कीजिए की आप हर्बलाइफ़ प्रोडक्ट किस समय लेंगे , मान लीजिए की आप 7:30 बजे सुबह से मोर्निंग शेड्यूल शुरू करते है तो , 7 :30 पर सबसे पहले अफ्रेश ड्रिंक की दो चमच्च (चमच्च अफ्रेश के बॉक्स के अन्दर आती है ) 300 ml

हर्बल लाइफ के प्रोडक्ट महंगे नहीं है , सस्ते है ! कैसे ?? (Herbalife products are not costly)

हर्बल लाइफ के प्रोडक्ट की रेट देखते है तो पहला ही विचार यह आता है की , प्रोडक्ट बहुत महंगा है . इस आर्टिकल में यह तर्क नहीं दिया जाएगा की आपकी हेल्थ से बढकर कुछ नहीं है . इस प्रोडक्ट के सस्तेपन पर ही लिखा जाएगा ताकि आप वजन कम करने के लिए कम से कम रेट को लेकर तो चिंतित नहीं हो , -पहली बात तो यह की हर्बल लाइफ हर प्रोडक्ट पर कम से कम 25 % और अधिक से अधिक 50 %  का डिस्काउंट अपने ग्राहक को देती है . इस डिस्काउंट को हांसिल करने के लिए आपको हर्बल लाइफ का मेंबर बनना होता है . मेम्बरशिप फीस भी बहुत ज्यादा नहीं है . मेम्बरशिप किट में 1,589 रूपए का न्यूट्रीशनल शेक और 591 रूपए का अफ्रेश एनर्जी ड्रिंक आता है ( दोनों का कुल जोड़  2,180  रूपए है ), और किट की कीमत होती है 1,900 रूपए के आसपास . मेंबरशिप लेने के बाद आपको हर एक प्रोडक्ट पर शुरुआत में 25% डिस्काउंट मिलता है और जैसे जैसे आपकी खरीददारी बढती जाती है वैसे वैसे डिस्काउंट 35%, 42 %, 50 % की तरफ बढ़ता चला जाता है . यानी की एमआरपी पर खरीद करने से मुक्ति मिली और प्रोडक्ट थोड़ा सस्ता हुआ .(मेम्बरशिप लेने के लिए हमसे संपर्क कर सकते है आप ) - द