Skip to main content

30 दिन में 15 किलो वजन कम करने के विज्ञापन (fraud weight loss advertisments- Hindi )

30 दिन में 15  किलो वजन  कम करने के विज्ञापन अक्सर दिखते है , क्या वाकई एक महीने में 15 किलो वेट कम किया जा सकता है ? पहली बात तो यह की यह  मुश्किल टास्क है।  और फिर थोड़ी देर के लिए यह मान भी ले की ऐसे दावे सच है तो सोचिए शरीर पर कितना ज्यादा बुरा असर पड़ता होगा , हमारा शरीर बहुत सी छोटी छोटी मशीनो से बनी बड़ी मशीन जैसा तंत्र है , ऐसे में ऐसी छेड़छाड़ से बुरा असर पड़ना तय है।  जब सामान्यतः तीस दिन में 15 किलो वजन बढ़ाया ही नहीं जा सकता है तो घटाया कैसे जा सकता है , ऐसे सभी वादे हेल्थ से छेड़छाड़ करके मेटाबोलिज्म को डिस्टर्ब करने  के प्रयास है , और कुछ नहीं।  मगर वजन घटाने की इच्छा रखने वाले लोग भी बढे हुए वजन से इतना परेशान रहते है की वे ऐसे चमत्कारों पर करके धन और हेल्थ खराब कर ही लेते है।
देखिये , एक माह में पांच से छह किलो वजन कम होना ही सुरक्षित रास्ता है , हाँ ! वजन 100 किलो के आसपास या ज्यादा है तो पहले एक दो महीनो में सात-आठ किलो वजन कम होना भी सुरक्षित लॉस कहा जा सकता है।  जैसे जैसे शरीर से फेट की मात्रा कम होती जाती है  , वैसे वैसे वजन कम होना भी स्लो होता जाता है।  और फिर वजन कम होना ही महत्वपूर्ण नहीं होता है।  वजन कम होने के साथ ही स्किन ढीली  होती है उसका टाइट होना भी जरुरी है।  सो आप वजन कम करना चाहते है तो यह समझ लीजिए की सुरक्षित रूप से ही वजन कम करना है और ऐसे किसी भी चमत्कारी  दावे की ठीक से जाँच कर लेनी चाहिए।

वजन काम करने वाले ध्यान रखे
  •  आप जिस तरीके से वजन कम कर रहे है , वह तरीका कितना सुरक्षित है। 
  • उस तरीके से शरीर के मेटाबोलिज्म पर कितना पॉजिटिव और नेगेटिव प्रभाव पड़ेगा 
  • भूखे रहकर वजन कम कर रहे है तो , निश्चित तौर पर अपनी हेल्थ के साथ खिलवाड़ कर  रहे है। 
  • वजन कम होने के साथ में शरीर को न्यूट्रिशन /पोषक तत्व मिलना भी जरुरी है , वरना वजन कम होने के साथ स्किन ढीली और बेजान होती चली जायेगी। 
  • वजन कम करने  प्रक्रिया बेस्ट है जिसमे मॉडरेट वजन की मात्र ही कम हो , और आप अंदर से ख़ुशी भी महसूर करते रहे साथ में क्यूंकि वेट लॉस एक इमोशनल जर्नी है।  
एक्सट्रीम दावों से दूर रहते हुए , आराम से अपनी डाइट को संतुलित करते हुए और थोड़ी एक्टिविटी बढ़ाते हुए वजन कम कीजिए , आपको ढेर साड़ी शुभकामनाए।  ब्लॉग पर आते रहिए

Comments

Popular posts from this blog

हर्बलाइफ़ : 1st महीने का वेट लोस डाइट चार्ट (herbalife 1st month weight loss Diet chart )

अपनी डिस्काउंट आई डी (मेम्बरशिप ) लेने के बाद  सीधे हर्बलाइफ़ से प्रोडक्ट खरीदिये और पहले ही महीने में कम से कम 4 से 5 किलो वजन कम करने के लिए तैयार हो जाइए , वजन ज्यादा है तो पहले महीने में ज्यादा वजन कम होगा , आपको डाइट शेड्यूल को इमानदारी से फॉलो करना है , यह शेड्यूल बिलकुल आसान है , अगर आपने पहले भी हर्बलाइफ़ प्रोडक्ट लिए है मगर वजन कम नहीं हुआ या बहुत कम वजन कम हुआ है तो मान कर चलिए की प्रोडक्ट यूज़ सही तरीके से नही किए है , रिजल्ट तो 100% आता है . खैर शुरू कीजिए -- पहले महीने के लिए ये प्रोडक्ट मंगवा लीजिए अपनी डिस्काउंट आईडी से - 2  शेक (अपने  मनपसंद स्वाद के  ) 1 पर्सनलाइज्ड प्रोटीन पाउडर  1 सेल्यूलोस टेबलेट बॉक्स  1 अफ्रेश एनर्जी ड्रिंक    सुबह उठते ही  एक से दो गिलास हल्का गर्म पानी पी लीजिए , ताकि आपका डाइजेशन सिस्टम क्लीन हो जाए . फिर , एक समय निर्धारित कीजिए की आप हर्बलाइफ़ प्रोडक्ट किस समय लेंगे , मान लीजिए की आप 7:30 बजे सुबह से मोर्निंग शेड्यूल शुरू करते है तो , 7 :30 पर सबसे पहले अफ्रेश ड्रिंक की दो चमच्च (चमच्च अफ्रेश के बॉक्स के अन्दर आती है ) 300 ml

हर्बल लाइफ के प्रोडक्ट महंगे नहीं है , सस्ते है ! कैसे ?? (Herbalife products are not costly)

हर्बल लाइफ के प्रोडक्ट की रेट देखते है तो पहला ही विचार यह आता है की , प्रोडक्ट बहुत महंगा है . इस आर्टिकल में यह तर्क नहीं दिया जाएगा की आपकी हेल्थ से बढकर कुछ नहीं है . इस प्रोडक्ट के सस्तेपन पर ही लिखा जाएगा ताकि आप वजन कम करने के लिए कम से कम रेट को लेकर तो चिंतित नहीं हो , -पहली बात तो यह की हर्बल लाइफ हर प्रोडक्ट पर कम से कम 25 % और अधिक से अधिक 50 %  का डिस्काउंट अपने ग्राहक को देती है . इस डिस्काउंट को हांसिल करने के लिए आपको हर्बल लाइफ का मेंबर बनना होता है . मेम्बरशिप फीस भी बहुत ज्यादा नहीं है . मेम्बरशिप किट में 1,589 रूपए का न्यूट्रीशनल शेक और 591 रूपए का अफ्रेश एनर्जी ड्रिंक आता है ( दोनों का कुल जोड़  2,180  रूपए है ), और किट की कीमत होती है 1,900 रूपए के आसपास . मेंबरशिप लेने के बाद आपको हर एक प्रोडक्ट पर शुरुआत में 25% डिस्काउंट मिलता है और जैसे जैसे आपकी खरीददारी बढती जाती है वैसे वैसे डिस्काउंट 35%, 42 %, 50 % की तरफ बढ़ता चला जाता है . यानी की एमआरपी पर खरीद करने से मुक्ति मिली और प्रोडक्ट थोड़ा सस्ता हुआ .(मेम्बरशिप लेने के लिए हमसे संपर्क कर सकते है आप ) - द